अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री काल में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति की ओर इशारा किया है। कांग्रेस नेता ने उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर और गोगामेड़ी हत्याकांड के लिए सीधे-सीधे गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कृष्णम ने अशोक गहलोत पर मुकदमा चलाने की बात की है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि राज्य के गृह मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी वही संभाल रहे थे। इसलिए कानून व्यवस्था के नाम पर निशाने पर रखे गए।
गहलोत सरकार पर मुकदमा दर्ज हो
कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि, कन्हैया लाल और “करणी” सेना के अध्यक्ष को अगर “सुरक्षा” दे दी गई होती तो आज दोनों ज़िंदा होते, मुक़दमा तो @ashokgehlot51 की सरकार के ख़िलाफ़ भी दर्ज होना चाहिए, लापरवाही कहो या “साज़िश” गुनाह की “सजा” तो भोगनी पड़ेगी।
आचार्य ने कन्हैयालाल हत्याकांड किया याद
इस दौरान कांग्रेस के सीनियर नेता प्रमोद कृष्णम ने उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि, 28 जून 2022 को दुकान पर काम कर रहे कन्हैयालाल की दिन के उजाले में गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी नाम के दहशतगर्दों ने हत्या कर दी थी। मरने से पहले कन्हैयालाल ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी, क्योंकि उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उस दौरान उसे सुरक्षा मुहैया नहीं हुई
अपनी ही सरकार पर बरसे प्रमोद
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, लापरवाही और साजिश की बात की है। इसकी वजह भी मृतक की डिमांड को अनसुना करना था। कृष्णम ने इसे लापरवाही या साजिश इसलिए कहा क्योंकि गोगामेड़ी ने सुरक्षा की डिमांड की थी जिसे अनसुना कर दिया गया था। वहीं उनका एक ट्वीट भी चर्चा में है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस की हार का जिम्मेदार गलत टिकट वितरण को बताया था।
Comments (0)