साल 2024 बीतने में कुछ समय रह गया है और नया साल 2025 आ रहा है। इस कड़ी में नए साल को लेकर लोगों की नई-नई उमंगें व ख्वाहिशें हैं। नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी दुनिया इंतजार कर रही है। नए बर्ष को मनाने के लिए लोग कई जगहों पर जाती हैं। हजारों लोग नए साल का स्वागत भगवान के दर्शन कर के करते हैं और लोग इस दौरान देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में जाते हैं।
मंदिर प्रशासन ने की पूरी तैयारी
वहीं नव वर्ष 2025 के प्रथम सप्ताह में लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के नियमित आने की संभावना काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से जताई गई है। इसको लेकर मंदिर प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर 1 जनवरी और 2 जनवरी तक किसी भी प्रकार का प्रोटोकॉल और स्पर्श दर्शन मंदिर में प्रतिबंधित रहेगा।
स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंधित रहेगा
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की ने बताया है कि, 31 दिसंबर से जनवरी प्रथम दो दिनों तक किसी भी प्रकार का प्रोटोकॉल अथवा स्पर्श दर्शन काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि, बाबा काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश करने का प्रयास बिल्कुल न करें। वहीं नए साल के अवसर पर तकरीबन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के नियमित आने की संभावना जताई गई है।
बाबा के दरबार में उमड़ रही भारी भीड़
आपको बता दें कि, श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है और हर रोज यहां देश- विदेश से लाखों की तदाद में श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वाराणसी पहुंचते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर के बाद से ही बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा के दर्शन करने के लिए हर दिन लगभग 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।
Comments (0)