क्या नहीं करना चाहिए?
भूकंप के दौरान आमतौर पर घरों से बाहर निकलकर किसी खाली जगह पर जाने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप एक ऊंची बिल्डिंग में रहते हैं तो कभी भी लिफ्ट का इस्तेमाल करके घर से निकलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
भूकंप के दौरान कभी भी घर के दरवाजों, खिड़की के पास नहीं खड़ा होना चाहिए। शीशे की खिड़कियां हैं तो उनसे दूर रहें क्योंकि इनके टूटने का खतरा ज्यादा रहता है।
भूकंप के झटके जब रुक जाएं तो तुरंत खिड़कियों और दरवाजों को नहीं खोलने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि कई बार झटकों से इनके क्रैक होने का खतरा बढ़ ताजा है, जिससे आप घायल हो सकते हैं।
भूकंप के दौरान किसी इलेक्ट्रिक सामान को नहीं चलाएं, स्विच बोर्ड से भी दूर रहे। इन दौरान केवल फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं, जिससे टूट फूट होने पर भी आपको नुकसान कम पहुंचे।
ये सावधानियां बरतें?
1- भूकंप के दौरान हमेशा सेफ रहे के लिए किसी मजबूत चीज के नीचे बैठने की सलाह दी जाती है। जैसे घर में मौजूद कोई टेबल जिसके नीचे आप अपने सिर पर हाथों को रखकर बैठ सकते हैं। वहीं, अगर भूकंप के झटके हल्के हैं तो घर के फर्श पर बैठ सकते हैं।
2- अगर आप नीचे ही रहते हैं एक दम से बाहर निकल सकते हैं तो जल्दी से घर से निकलकर बिल्डिंग से दूर हटकर खड़े हो जाएं। वहीं, अगर घर से नीचे आने में समय लगता है तो घर पर ही किसी महफूज जगह पर छुप जाएं। ध्यान रहे कि इस स्थिति में कभी लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना है।
3- जो लोग घर से बाहर हैं वह भी इस बात का ध्यान रखें कि बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर और पुल के आस पास न खड़े रहें। अगर कार में हैं तो उसे एक सुरक्षित जगह पर रोककर उसी में बैठे रहें।
Comments (0)