शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने कोर्ट में कहा कि शराब नीति का उद्देश्य कुछ लोगों को फायदा पहुंचाना था। ईडी ने कोर्ट में कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए ईडी ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड और मांगी है।
और पूछताछ के लिए बढ़ाई जाए रिमांड: ईडी
ईडी की तरफ से पेश हुए वकील हुसैन ने कहा कि सबूत मिटाने के लिए 1 साल के अंदर 14 फ़ोन को तोड़ा गया है। हुसैन ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने दूसरों द्वारा खरीदे गए फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया ताकि बाद में उनका नाम ना फस सके।
ईडी के वकील ने कोर्ट में कहा कि साउथ ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों को नजरअंदाज किया गया (Delhi liquor Scam)। होलसेलर के लाभ को बढ़ाया गया, उसके लिए पुरानी शराब नीति में बदलाव किया गया था। हिंदी ने कहा कि साउथ लॉबी ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी विजय नया साउथ लोधी और दिल्ली के बीच बिचौलिए का काम करते थे विजय नायर और के कविता (केसीआर की बेटी)के बीच बातचीत होती थी।
सिसोदिया के वकील की दलील
मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि अभी तक ईडी एक पैसे का हेरफेर भी साबित नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि नीतियां बनाने में कई लोगों के हस्ताक्षर लगते हैं इसी कड़ी में शराब नीति वाली फाइल एलजी के पास भी गई थी। ईडी पर आरोप लगाते हुए सिसोदिया के वकील ने कहा कि ईडी अपनी धारणा के हिसाब से गिरफ्तारी कर रही है।
K Kavitha का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन, 12 दलों का मिला सहयोग
Comments (0)