पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली से लेकर कश्मीर तक घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते सड़क से आसमान तक आवागमन की रफ्तार पर ब्रेक रहा। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य हो गयी, जिससे दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। वहीं, श्रीनगर हवाई अड्डे पर भी दृश्यता लगभग 300 मीटर रह जाने के कारण कई उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जबकि एक का मार्ग बदलना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी के आसार हैं। सोमवार सुबह तक इसकी संभावना बहुत अधिक रहेगी।
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य हो गयी, जिससे दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई।
Comments (0)