लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान के बाद देश की विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने Exit Poll के आंकड़े जारी कर दिए। सर्वे में कई जगह NDA को तो कई जगहों पर इंडी गठबंधन को झटका लगा है। इस बीच नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने दावा किया है।
अगर मोदी जी तीसरी बार पीएम बनेंगे तो मैं सिर मुंडवा लूंगा
नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा कि, अगर मोदी जी तीसरी बार पीएम बनेंगे तो मैं सिर मुंडवा लूंगा। आप नेता ने आगे कहा कि, मेरी बात याद रखो। 4 जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार पीएम नहीं बनेंगे।
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को 54 फीसदी वोट मिल सकता है
वहीं दिल्ली के Exit Poll आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को 54 फीसदी वोट मिल सकता है। वहीं इंडी गठबंधन को 44 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं बात करें सीटों की तो बीजेपी को 6-7 सीटें और इंडी गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है।
दिल्ली में NDA को 6-7 सीटें और इंडी गठबंधन को 0-1 सीट मिल रही
टुडेज चाणक्या के Exit Poll के अनुसार, दिल्ली में एनडीए को 6-7 सीटें और इंडी गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है। इसके साथ ही इंडिया टीवी सीएनएक्स ने भी एनडीए को 6 और इंडी गठबंधन को 1 सीट दी है। इसके अलावा वहीं टीवी 9 पोलस्टारट ने एनडीए को 7 सीटें दी हैं, वहीं इंडी गठबंधन को 3 सीटें दी हैं।
Comments (0)