राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को तमिलनाडु में रेड की. NIA ने हिज्ब उत तहरीर मामले में एक्शन लेते हुए 10 लोकेशन पर छापेमारी की. पकिस्तानी संगठन हिज्ब उत तहरीर से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी को अंजाम दिया. साथ ही इस मामले में NIA ने 2021 में एक शख्स की गिरफ्तारी भी की थी.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ISIS से जुड़े चरमपंथी इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर की जांच के तहत रविवार सुबह तमिलनाडु में यह छापेमारी अंजाम दी. एजेंसी ने चेन्नई, त्रिची, पुदुकोट्टई, तंजावुर, इरोड और थिरुप्पुर सहित कई स्थानों पर छापे मारे. यह छापेमारी मुख्य रूप से दो संदिग्धों पर केंद्रित थी. पहला- अब्दुल खान, जिसने पुदुक्कोताई में मंडैयुर के पास खेत किराए पर लिया था और दूसरा अहमद, जो तंजावुर में कुलंधई अम्माल नगर का निवासी था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को तमिलनाडु में रेड की. NIA ने हिज्ब उत तहरीर मामले में एक्शन लेते हुए 10 लोकेशन पर छापेमारी की. पकिस्तानी संगठन हिज्ब उत तहरीर से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी को अंजाम दिया.
Comments (0)