आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को हराने के लिए बनाए गए INDIA गठबंधन को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तगड़ा झटका दिया हैं। आज यानी की बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने INDIA गठबंधन से अलग होने का ऐलान किया हैं।
पश्चिम बंगाल में TMC अकेले चुनाव लड़ेगे
TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि, उन्होंने कांग्रेस को चुनाव को लेकर कई सुझाव दिए थे, लेकिन मेरे प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया। इसलिए पश्चिम बंगाल में हम अकेले चुनाव लड़ेगे। आपको बता दें कि, बार-बार समय निकल जाने के बाद भी सीट शेयरिंग न होने से सीएम ममता कांग्रेस से नाराज चल रही थी। वहीं टीएमसी के एक बड़े नेता ने कहा कि, पार्टी ने प्रदेश की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का ऐलान किया है। टीएमसी के एक सीनियर नेता ने बताया है कि, हमारी पार्टी सुप्रीमो ने साफ कर दिया है कि, हमें कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।
ममता न्याय यात्रा में शामिल नहीं होगी
टीएमसी नेता ने साफ कर दिया है कि, पार्टी असम में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होगी। मिली जानकारी के अनुसार, टीएमसी के एक नेता का कहना है कि, सीट शेयरिंग पर पहले बातचीत होना जरूरी है। खास बात है कि, कांग्रेस की न्याय यात्रा असम के बाद पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगी और 25 जनवरी को कूच बिहार पहुंच सकती है।
Comments (0)