Supriya Sule - महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी उथल-पुथल मच गई हैं। इस सब के बीच NCP सांसद सुप्रिया सुले ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने ( Supriya Sule ) दावा करते हुए है कि, अगले 15 दिन में दो राजनीतिक धमाके होने वाले हैं। NCP सांसद ने आगे कहा कि, एक विस्फोट देश की राजधानी दिल्ली में होगा, तो दूसरा विस्फोट महाराष्ट्र में होगा। आपको बता दें कि, सुले का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं चल रहीं हैं।
आप सभी चैनल वाले एक यूनिट अजित दादा के पीछे लगा लें
सांसद सुप्रिया सुले के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है और राज्य का सियासी पारा भी हाई हो गया है। जब सुप्रिया से पूछा गया कि, अजीत दादा कहां हैं? तो उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि, आप सभी चैनल वाले एक यूनिट अजित दादा के पीछे लगा लें। राज्य में कई समस्याएं हैं, राज्य में अनुचित तरीके से काम हो रहा है, एक कार्यक्रम निरस्त करने से ऐसा कुछ नहीं होगा।
अजीत दादा को हर कोई चाहेगा
जब पत्रकारों ने सुप्रिया सुले से पूछा कि, अजीत दादा बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं? इस सवाल का उन्होने जवाब देते हुए कहा कि, यह बात दादा से पूछो, मेरे पास गॉसिप करने के लिए वक़्त नहीं है, जनप्रतिनिधि के रूप में मेरे पास बहुत काम है, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है। आगे सुले ने कहा कि, मगर मेहनत करने वाला नेता हो तो अजीत दादा को हर कोई चाहेगा, इसलिए इस प्रकार के बयान दिए जाते हैं।
अजित पवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं ?
आपको बता दें कि, उद्धव ठाकरे गुट के नेता के दावे के बाद ये अनुमान जोर पकड़ने लगे हैं कि, अजित पवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि, शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले की पिछले दिन पुणे में एक रैली थी, जिसमें अजित पवार नहीं पहुंचे थे। इसी कारण उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं और तेज हो गई। हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट कर दिया है कि वह रैली में शामिल क्यों नहीं हुए।
ये भी पढ़ें - “ISI से पैसे लेकर भारत की जासूसी कर रही है RSS, बीजेपी”, Digvijay Singh के बयान पर सुनवाई आज
Comments (0)