मोदी सरकार और बीजेपी के NDA गठबंधन के विरोध में खड़े हुए INDIA महागठबंधन को पश्चिम बंगाल के बाद अब पंजाब में भी बड़ा झटका लगता दिख रहा है। ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब भगवंत मान ने भी AAP के पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सभी 13 सीटों पर चुनाव जीतेगी।
सूत्र बताते हैं कि पंजाब संगठन के अकेले चुनाव लड़ने के प्रपोजल को दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अप्रूवल दे दिया है। अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करते समय आम आदमी पार्टी भी ममता बनर्जी की राह पर चलते हुए कांग्रेस पर अड़ियल रवैये का आरोप लगा सकती है। बताया जा रहा है कि जल्द ही AAP इसका ऐलान भी कर देगी।
बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है TMC
बता दें कि आज ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। ममता के इस ऐलान से विपक्षी इंडिया गठबंधन को पश्चिम बंगाल में जोर का झटका लगा है। सीएम ममता बनर्जी ने एकला चलो का नारा दिया है। ममता के इस ऐलान के साथ ही विपक्षी इंडिया गठबंधन की तस्वीर और भविष्य पर संकट के बादल गहरे हो गए हैं।
जो भी सुझाव दिए, सभी नकार दिए- ममता
पश्चिम बंगाल में गठबंधन से इनकार करने के बाद ममता बनर्जी के चेहरे पर उपेक्षा का दर्द और तल्खी भी झलकी। उन्होंने कहा कि मैंने जो भी सुझाव दिए, वह सभी नकार दिए गए। इन सबके बाद हमने बंगाल में अकेले जाने का फैसला किया। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल में यात्रा करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी शिष्टाचार के नाते भी भी नहीं दी गई।
राहुल की प्रेस कांफ्रेंस का नहीं हुआ असर
ममता बनर्जी ने कहा कि इन सबको लेकर हमसे किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई। ये पूरी तरह गलत है। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कांग्रेस पर जमकर बरसीं और उन पर राहुल गांधी की कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहने का भी कोई असर नजर नहीं आया। राहुल गांधी ने यह कहा था कि ममता बनर्जी और नीतीश कुमार समेत अन्य गठबंधन सहयोगियों के प्रमुख नेताओं को भी बुलाया जाएगा।
300 सीटों पर चुनाव लड़े कांग्रेस
ममता बनर्जी ने दो टूक कहा कि हमने पहले ही कह रखा है कि कांग्रेस 300 सीटों पर चुनाव लड़े और क्षेत्रीय दलों को अपने क्षेत्र में बीजेपी से मुकाबला करने दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय दल एक साथ रहेंगे, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अगर वह हस्तक्षेप करेंगे तो हमें फिर से विचार करना होगा। उन्होंने गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस के करने को लेकर भी सवाल उठाए। गौरतलब है कि टीएमसी ने साफ किया था कि वह कांग्रेस को दो सीटें देगी। कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 में से दो सीटों पर जीत हासिल की थी।
Comments (0)