राजस्थान विधानसभा चुनाव में 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था। कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधे मुकाबले में करीब 74.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राजस्थान में साल 2018 के विधानसभा चुनावों में 74.06 प्रतिशत मतदान से थोड़ा ऊपर था। इस बार मतदान प्रतिशत कुछ ही ज्यादा है। राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- बीजेपी राजस्थान में बना रही सरकार
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हर कोई इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि बीजेपी राजस्थान में अपनी सरकार बनाने जा रही है। इसमें कोई शक नहीं है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम अपनी सरकार बनाएंगे।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह बोले- राजस्थान में भाजपा के सरकार बनाने पर कोई संदेह नहीं
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीजेपी राजस्थान में सरकार बना रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है।
सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- राजस्थान समेत 4 राज्यों में सरकार बनाएगी कांग्रेस
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम यह बात शुरू से जानते हैं कि कांग्रेस राजस्थान समेत 4 राज्यों में अपनी सरकार बनाने जा रही है। मिजोरम में गठबंधन सरकार बनेगी। मुझे पूरा यकीन है कि राजस्थान में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी।
गहलोत सरदारपुरा, वसुंधरा झालरापाटन, सचिन टोंक से लड़ रहे चुनाव
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह इस सीट से लगातार 5 बार चुनाव जीत चुके हैं। वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से चुनाव लड़ रही हैं। वह पांच बार सांसद और पांच बार विधायक रह चुकी हैं। सचिन पायलट ने टोंक से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2018 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े थे।
सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सभी मतगणना केंद्रों पर पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जाएगी। 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 36 केंद्रों पर मतगणना होगी।
Comments (0)