राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कल यानी की शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता सरकार ‘किसान विरोधी' है।
बीजेपी सरकार किसानों के कई मुद्दों को नजरअंदा कर रही है
NCP प्रमुख शरद पवार ने कल आज देर शाम ऐतिहासिक दशहरा चौक पर एक विशाल सार्वजनिक रैली ‘निर्धार सभा' (संकल्प रैली) को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र की बीजेपी सरकार पर बरसते हुए कहा कि, कृषि क्षेत्र की स्थिति खराब हो गई है, क्योंकि राज्य की मौजूदा सरकार किसानों के कई मुद्दों को ‘नजरअंदा' कर रही है। इसमें उनके उत्पादों के लिए दरों की गारंटी नहीं देना भी शामिल है।
शरद पवार ने की जनता से यह अपील
संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, जब वह कृषि मंत्री थे तो उन्होंने प्याज पर कोई टैक्स नहीं लगाया था। लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार प्याज पर 40 फीसदी टैक्स लगाती है और अब अगले महीने चीनी पर भी टैक्स लगाने की संभावना है। देश की जनता से अपील करते हुए NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि, इस पर जनता को विचार करना चाहिए कि, आने वाले चुनाव में वह दोबारा भाजपा को अपना वोट दें या नहीं।
Comments (0)