राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमलावार हो रही है। इसी कड़ी में आज (शुक्रवार 17 मार्च) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक वीडियो कांफ्रेंस कर राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राष्ट्र विरोधी टूल्कित का एक स्थाई हिस्सा बन गए हैं।
देश का अपमान कर रहे राहुल: JP Nadda
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी जनता द्वारा चुनी हुई सरकार और 130 करोड़ भारतीयों का का अपमान कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि "विदेशी धरती पर राहुल गांधी का यह कहना कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है। और इस पर अमेरिका और यूरोप को दखल देना चाहिए, इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है?
नड्डा ने आगे कहा कि "ऐसे समय में जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और यहां G-20 बैठकें हो रही हैं, राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं।"
राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस एक ही भाषा बोलते हैं
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी और अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस (George Soros) एक ही भाषा बोलते है। उन्होंने कहा कि, मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि यूरोप और अमेरिका से भारत के घरेलू मुद्दों में दखल देने के पीछे उनकी क्या मंशा है? राहुल गांधी अपने देश को बदनाम कर रहे हैं। भारत विरोधी जॉर्ज और राहुल गांधी की भाषा एक जैसी है, पाकिस्तान और कांग्रेस की भाषा एक जैसी है, और इस देश की जनता कांग्रेस के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। राहुल गांधी को इस बात के लिए देश से माफी मांगी चाहिए।
कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, बोला- ‘बिना रिश्वत के नहीं हो पा रही अनुकंपा नियुक्ति’
Comments (0)