शुक्रवार यानि की आज BRS नेता के.कविता (K. Kavitha) महिला विधेयक (Women's Reservation Bill) को पारित कराने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठी हैं। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने राज्यसभा नेता और केसीआर की बेटी कविता की दिनभर की भूख हड़ताल की शुरुआत की।
भाजपा ने नहीं निभाया अपना वादा: K. Kavitha
के कविता ने कहा कि भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में कानून को लागू करने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा ने अपने इस वादे को पूरा नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा (Women's Reservation Bill) कि "महिला विधेयक कानून महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है और हमें इसे जल्द से जल्द लाना होगा। मैं महिलाओं से वादा करती हूं कि यह प्रदर्शन तब तक नहीं रुकेगा जब तक यह बिल लागू नहीं हो जाता।"
12 पार्टियों का समर्थन
के कविता के धरना प्रदर्शन को 12 दलों का समर्थन प्राप्त है। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा राजनीति में महिलाओं को समान अवसर देने के लिए इस विधेयक को लाना महत्वपूर्ण है।
Ed ने किया तलब
धरना ऐसे वक्त में दिया जा रहा है जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर की बेटी कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति (Delhi excise policy) में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है।
ईडी के सम्मान पर के कविता ने कहा कि "महिला आरक्षण बिल को लेकर दिल्ली में भूख हड़ताल का पोस्टर हमने 2 मार्च को ही जारी कर दिया था। ईडी ने मुझे 9 मार्च को समन भेजा था, मैंने 16 मार्च के लिए अनुरोध किया था लेकिन पता नहीं वे(ईडी) किस जल्दबाजी में थे इसलिए मैं 11 मार्च के लिए राजी हो गई।
Comments (0)