आज यानी की बुधवार को विपक्ष गठबंधन 'इंडिया' ब्लॉक को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा कर दी है कि, TMC आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इसके लिए TMC प्रमुख ममता ने सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है तथा कांग्रेस पर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नहीं निकालने का हवाला दिया है।
हम ममता के बिना इंडिया ब्लॉक की कल्पना नहीं कर सकते
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कड़े रुख के बाद कांग्रेस नरम पड़ी है एवं डैमेज कंट्रोल का प्रयास करने लगे है। कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि, हम ममता बनर्जी के बिना इंडिया ब्लॉक की कल्पना नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि, इस सिलसिले में शिवसेना (उद्धव गुट) और CPM ने भी बयान दिया है।
मार्ग में कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना था कि, मार्ग में कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं, कभी-कभी हरी बत्ती आ जाती है। हम ममता जी के बिना INDIA गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। हमें पूरी उम्मीद है जो चर्चा चल रही है। INDIA ब्लॉक एकजुट होकर बंगाल में चुनाव लडे़गा। कांग्रेस नेता रमेश ने आगे कहा कि, हमारा मुख्य उद्देश्य देश और बंगाल में बीजेपी को पराजित करना है। हम इसी सोच के साथ बंगाल में प्रवेश करेंगे।
कुछ न कुछ रास्ता निकाला जाएगा
कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश अपने इस बयान में आगे ने कहा कि, ममता बनर्जी का पूरा बयान है कि, हम भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं। ये एक लंबा सफर है। उन्होंने कहा है कि, तृणमूल कांग्रेस INDIA गठबंधन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्तंभ है। कुछ न कुछ रास्ता निकाला जाएगा।
Comments (0)