पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी का आज जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी की रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। आपको बता दें कि, टीएमसी प्रमुख रविवार को 70 साल की हो गई हैं।
पीएम मोदी दी ममता बनर्जी को जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके जन्मदिन पर रविवार को बधाई दी और उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा है कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। बनर्जी साल 2011 से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, उनकी गिनती देश में विपक्ष के प्रमुख नेताओं में होती है।
खड़गे ने दी ममता बनर्जी को जन्मदिन की बधाई
वहीं कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। खड़गे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि, टीएमसी प्रमुख ममता दीदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
Comments (0)