New Delhi: राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Rajya Sabha) हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज के चलते चर्चा में रहती है। संसद में उनका गुस्सा कई बार देखने को मिला है। इस बीच आज राज्यसभा में जब वो नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर बधाई दे रही थीं, तो एक बार फिर वे खफा हो गईं। दरअसल, जया बच्चन भारतीय सिनेमा की तारीफ कर रहीं थी और तभी किसी ने टोक दिया। जिसके बाद जया ने नाराजगी जताई।
जया ने गुस्से में कही ये बात
जया ने भाषण के दौरान टोकने पर नाराजगी जताते हुए एक सांसद से कहा कि क्या नीरज आप हमेशा ऐसा करते हैं। जया ने कहा कि ये बीच में टोकने की आजकल बीमारी होती जा रही है। उन्होंने सांसद से नाराजगी जताते हुए कहा कि जब कोई सभ्य बात कर रहा हो तो असभ्यता नहीं दिखानी चाहिए। दरअसल, जया ने कहा था कि ऑस्कर किसी उत्तर-दक्षिण नहीं, केवल भारत ने जीता है।
जगदीप धनखड़ ने कराया शांत
जया ने जैसे ही सांसद (Rajya Sabha) पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आवाज हमारे पास भी है, सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शांत कराने के लिए कहा कि मैडम आपकी आवाज नहीं, बुलंद आवाज है और हम इसे जानते हैं।
ऑस्कर के चर्चे राज्यसभा में
राज्यसभा में आज विभिन्न नेताओं ने नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर टीम को बधाई दी। सांसदों ने कहा कि इससे न सिर्फ फिल्म RRR बल्कि पूरे देश का नाम रोशन हुआ है। वहीं, जया बच्चन ने भी इसे भारतीय फिल्म जगत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अब भारत फिल्मों के लिए सबसे बड़ा बाजार है और अमेरिका पीछे छूट गया है।
Read More- Rajya Sabha: जगदीप धनखड़ ने सांसदो को चेताया, 13 मार्च तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
Comments (0)