रमेश बिधूड़ी के बयान पर जवाब देते CM आतिशी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक शिक्षक हैं. वो इतने बीमार रहते हैं कि चल नहीं पाते।
उन्होंने कहा, ''रमेश बिधूड़ी जी खुद दक्षिण दिल्ली से दस बार सांसद रहे. वो बताएं कालकाजी के लोगों को कि उन्होंने इस इलाके के लिए क्या किया. वो ये दिखाए न कि उनके दस साल का काम था वो मेरे पांच साल के विधायक के काम से बहुत बेहतर था. उसके आधार पर वोट मांगें।
रमेश बिधूड़ी के बयान पर जवाब देते CM आतिशी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक शिक्षक हैं. वो इतने बीमार रहते हैं कि चल नहीं पाते।
Comments (0)