केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सहित कश्मीर के कई हिस्सों में शनिवार को ताजा हिमपात हुआ। भारी बर्फबारी के बाद लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के आसपास भारी बर्फबारी के कारण बाहर कहीं भी जाने के रास्ते बंद हो गए हैं। इसी बीच कुपवाड़ा में एक गर्भवती महिला के लिए भारतीय सेना 'देवदूत' बनकर पहुंची और यहां से एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। समय से अस्पताल पहुंचने पर बच्चे और मां की जान बच गई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
इस मामले का पूरा वीडियो X पर शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है- कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर: विलगाम आर्मी कैंप ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के खानबल से पीएचसी विलगाम तक भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला को बचाया। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। भारी बर्फबारी के बीच पहले स्थानीय आशा वर्कर को बुलाया गया। लेकिन जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में पहुंचाने के लिए कहा। इसके बाद परिवार ने सेना से मदद मांगी।
कुपवाड़ा में एक गर्भवती महिला के लिए भारतीय सेना 'देवदूत' बनकर पहुंची और यहां से एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। समय से अस्पताल पहुंचने पर बच्चे और मां की जान बच गई है।
Comments (0)