चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बन रही है। 2018 के चुनाव में इन तीनों प्रदेशों में पार्टी हार गई थी। हालांकि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से भाजपा सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही।
इस बार भाजपा ने चुनाव में नया प्रयोग किया। पार्टी ने लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा। बीजेपी ने 21 सांसदों को टिकट दिया। जिसमें मध्यप्रदेश और राजस्थान में सात-सात, छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में 3 सांसद उतारे थे। विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों को अब अपनी एक 14 दिन के अंदर सीट छोड़नी पड़ेगी।
14 दिन के अंदर देना होगा इस्तीफा
संविधान के अनुसार 101 (2) के अनुसार, यदि कोई लोकसभा का सदस्य विधानसभा चुनाव जीत जाता है, तो उसे अधिसूचना जारी होने के 14 दिन के अंदर एक सदन से इस्तीफा देना पड़ता है। अगर कोई विधायक लोकसभा चुनाव जीत जाता है तो उसे भी 14 दिन के भीतर इस्तीफा देना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर उसकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो जाती है।
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बन रही है। 2018 के चुनाव में इन तीनों प्रदेशों में पार्टी हार गई थी। हालांकि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से भाजपा सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही।
Comments (0)