Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस ने अदालत के सामने श्रद्धा वालकर हत्याकांड से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। सोमवार यानी 20 मार्च को, पुलिस ने कथित तौर पर अदालत को एक ऑडियो क्लिप सुनाई जिसमें श्रद्धा को यह कहते हुए सुना गया कि आफताब उसकी हत्या कर देगा। दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद के अनुसार, इस ऑडियो क्लिप से पता चलता है कि श्रद्धा को पूनावाला के कारण पहले से ही अपनी जान गंवाने का खतरा था और वेह रोजाना उसके साथ दुर्व्यवहार करता था।
श्रद्धा ने ऑडियो क्लिप में क्या कहा ?
अभियोजन पक्ष ने आरोपों पर बहस के दौरान प्रेक्टो ऐप का एक ऑडियो क्लिप (Shraddha Murder Case) चलाया। इस ऑडियो क्लिप में श्रद्धा ने मनोचिकित्सक से बातचीत में कहा, "मेरी समस्या यह है कि मुझे इस बात का डर है, वह (आफताब) वसई (मुंबई के पास) में कहीं भी, इस शहर में मेरे आस पास कहीं भी मुझे ढूंढ लेगा, और फिर मुझे मार डालेगा।" श्रद्धा इसी क्लिप में यह कहती हुई सुनी जा सकती है, "न जाने कितनी बार उसने मुझे मारने की कोशिश की। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वह मुझे मारने की कोशिश कर रहा है। वह इससे पहले भी ऐसा कर चुका है। उसने मेरी गर्दन पकड़ ली, मैं लगभग अचेत हो गई, वो तो अच्छा हुआ जब मैंने उसकी गर्दन पकड़ कर उसको पीछे धक्का दे दिया लेकिन मैं लगभग 30 सेकेंड तक सांस नहीं ले सकी।"
18 मई को की श्रद्धा की हत्या (Shraddha Murder Case)
दिल्ली पुलिस की चार्ज शीट के मुताबिक, आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को अपने लिव-इन पार्टनर वालकर का गला घोंट दिया था। उसने उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर तीन हफ्ते तक घर की फ्रीज में रखा था। बाद में कई दिनों बाद उसके शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था।
NSA Ajit Doval पीएम मोदी से मिलने पहुंचे, देश की आंतरिक सुरक्षा पर करेंगे बात
Comments (0)