Uttarakhand Budget 2023: उत्तराखंड की धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल धोती कुर्ता पहनकर सदन में बजट लेकर पहुंचे। वित्त मंत्री ने गढ़वाली बोली में जनता का अभिवादन किया और सभी को फूल देई की शुभकामनाएं दी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया। पिछली बार ये बजट महज 65 हजार करोड़ का था।
Uttarakhand Budget 2023 की अहम बातें
- एनसीसी कैडर पर भत्ता बढ़ाने का एलान किया गया है।
- अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए फ्री में किताबें देने का एलान किया गया है। उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन राशि के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- सौर ऊर्जा को बढ़ाने के प्रयास किया जाएगा।
- जी-20 के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- महिला और बच्चों के पोषण पर बजट में खास फोकस किया गया है। इसके लिए बजट में 43 करोड़ के ज्यादा का प्रावधान किया गया है।
- नवंबर 2022 के बाद से राज्य में आंगनबाड़ी वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी का एलान किया गया है।
- सात बिंदु को बजट में विशेष स्थान दिया गया है. बजट में सड़क और वायु कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
- बजट में रोजगार के अलावा स्वरोजगार पर फोकस है। स्वरोजगार के लिए बजट में 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
- राज्य युवा छात्रवृत्ति हेतु 5 करोड़, बालिका साइकिल योजना में 15 करोड़ और अनुसूचित जाति के लिए आठ करोड़ रुपए का प्रावधान है।
शक्तिशाली उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प
वित्त मंत्री ने बजट (Uttarakhand Budget 2023) प्रस्तुति के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने शक्तिशाली उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया है। ताकि राज्य सरकार के कार्यक्रम हर गरीब व्यक्ति तक पहुंचे और उन्हें लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है और राज्य प्रशासन भी बेहतर काम कर रहा है। 2025 तक, राज्य को देश में सबसे अच्छा होना चाहिए। युवा शक्ति के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। शिक्षा, नौकरी और एथलेटिक्स सभी को बेहतर इलाज मिल रहा है।
पुडुचेरी में H3N2 इन्फ्लुएंजा का कहर, शिक्षा मंत्री ने 16-26 मार्च तक स्कूल बंद रखने का दिया आदेश
Comments (0)