भारतीय वायुसेना के लिए घातक मिसाइल मिलेगी
भारतीय वायुसेना की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए इंग्लैंड की एम् बी डी ए कंपनी भारतीय वायुसेना को दो घटक मिसाइल देने पर विचार कर रही हैं|
अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से निर्मित स्पीयर और ब्रिम्स्तोन मिसाइल फाइटर जेट तेजस मार्क 1 ए और तेजस मार्क २ ए विमान की फायर पॉवर कई गुना बड़ा देगी , जिससे भारत के सामरिक समीकरण और ज्यादा मजबूत होगे, साथ ही हिन्द महासागर की निगरानी करने में मदद मिलेगी| पूर्व में भी इस कंपनी ने भारतीय वायु सेना के तेजस विमानों के लिए मिसाइल दी थी |
Comments (0)