राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बीते शुक्रवार को झारखंड के पाकुड़ पहुंची थी। वहीं, आज राहुल गांधी देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे और यहां पूजा-अर्चना करेंगे। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी गोड्डा के रास्ते दुमका के सरियाहॉट में प्रवेश करने के बाद देवघर में प्रवेश करेंगे जहां मोहनपुर प्लस टू विद्यालय में थोड़ी देर विश्राम करने के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद यहां वीर कुंवर सिंह चौक पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। फिर गिरिडीह की ओर प्रस्थान करेंगे। वहीं, राहुल गांधी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए हैं। मंदिर में अतिरिक्त पुलिस बल की भी प्रति नियुक्ति की गई है। देवघर में सभी जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। सभी जगहों पर कांग्रेस के झंडे दिखाई दे रहे हैं। साथ ही ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बीते शुक्रवार को झारखंड के पाकुड़ पहुंची थी। वहीं, आज राहुल गांधी देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे और यहां पूजा-अर्चना करेंगे।
Comments (0)