बिहार की राजनीति में सिसायी हलचल तेज हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन को छोड़ एक बार फिर NDA में शामिल होने के लिए तैयार हैं. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. हालांकि पिछले तीन दिनों में 3 राज्यों के मुख्यमंत्री ने झटका दिया है.
पंजाब में AAP ने दिया झटका
सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने INDIA गठबंधन को झटका दिया. बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब संगठन के अकेले चुनाव लड़ने के प्रपोजल को अरविंद केजरीवाल ने भी अप्रूवल दे दिया है.
बंगाल में ममता ने दिया झटका
राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पश्चिम बंगाल आने से पहले ही TMC ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के बिना पश्िाै म बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बुधवार को ही तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में राज्य की सभी 42 सीटों पर अपनी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा की.
नीतीश कुमार भी झटका देने के मूड में
राहुल गांधी को नया झटका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग दे चुके हैं. नीतीश कुमार महागठबंधन को छोड़ NDA के साथ जाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. इससे पहले भी उनके INDIA गठबंधन से मनमुटाव की खबरें आ रही थी. वहीं कल से बिहार में सियासी हलचल तेज हो चुकी है. नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल रहे हैं
Comments (0)