दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अभी और कुछ दिन ठंड और कोहरे का सितम जारी रहेगा। मौसम विज्ञान ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की उम्मीद है। इसी तरह की स्थिति उत्तर प्रदेश में पांच दिनों तक रहेगी। आईएमडी ने ठंड के मौसम से कोई राहत नहीं मिलने का हवाला देते हुए, पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। इसके बाद कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश-बिहार समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा छाने वाला है।इसके बाद ही स्थिति में सुधार होगा।
Comments (0)