22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र युद्ध स्तर पर तैयारी को पूरा करने में जुटा हुआ है। देशभर के 7000 से ज्यादा लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। साथ ही हफ्तों तक उनके रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में काशी से भी सैकड़ों की संख्या में विद्वान जन और प्राण प्रतिष्ठा पूजा करने के लिए धर्माचार्यों के पहुंचने की तैयारी है। इसके अलावा 15 जनवरी से 30 जनवरी तक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में उत्सव का माहौल होगा। वहीं इस दौरान काशी में भी 22 जनवरी को दीपावली मनाने की तैयारी है, घाटों के साथ-साथ शहर का हर घर दीयों से रौशन होगा।
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र युद्ध स्तर पर तैयारी को पूरा करने में जुटा हुआ है। देशभर के 7000 से ज्यादा लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है।
Comments (0)