आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार (7 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले अपना कैम्पेन सॉन्ग शुरू किया, जिसका शीर्षक “फिर लाएंगे केजरीवाल” इसमें दिल्ली सरकार की नीतियों की प्रशंसा की गई है। आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है, इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का कैंपेन सॉन्ग शुरू किया, जिसमें पार्टी के मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज भी शामिल रहे।
दिल्ली और देश के लोगों को समर्पित
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कैंपेन सॉन्ग लॉन्च पर कहा कि ये गाना दिल्ली और देश के लोगों को समर्पित है। शादियों और जन्मदिनों में इसे बजाइए। उस समय, अरविंद केदरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग पूरे देश को इंतजार करता है और दिल्ली का चुनाव दिल्लीवालों के लिए एक त्योहार की तरह है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वह भी इस गाने पर कमरा बंद थिरक सकते हैं। उन्हें भी यह गाना पसंद आएगा।
देश भर में कैंपेन सॉन्ग का इंतजार रहता है
साथ ही, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव एक प्रचार से उत्सव की तरह है, जहां सभी खुशी से नाचते, गाते और झूमते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी ही नहीं, देश भर में आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग का इंतजार रहता था, जो आज पूरा हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी का तीसरा सॉन्ग है। पहला 2015 में, दूसरा 2020 में और तीसरा अब 2025 में जारी होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इसे शादियों और बर्थ डे पार्टियों में शानदार ढंग से बजाएं।
Comments (0)