इंदौर आ रहे एक विमान के हवा में खराब होने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग बेंगलुरु में कराई गई। कुछ देर पहले विमान ने बेंगलुरु के विमानतल से ही इंदौर के लिए उड़ान भरी थी। विमान की सुरक्षति लैंडिंग से यात्रियों ने राहत की सांस ली। बाद में कंपनी ने दूसरे विमान से यात्रियों को इंदौर पहुंचाया।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद विमान को फिर लैंडिंग कराई गई। उससे पहले विमान तल पर अलर्ट जारी किया गया।
Comments (0)