New Delhi: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय भारत के दौरे पर है। इसी बीच वे भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठा रहें हैं। बता दें कि पीएम किशिदा और पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार को दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क का दौरा किया। इसके बाद दोनों ने गोल गप्पे और लस्सी का आनंद उठाया। इस दौरान पीएम किशिदा ने भारतीय व्यंजनों की तारीफ भी की। किशिदा ने कानून व्यवस्था और अंतराष्ट्रीय व्यवस्था में मजबूती बनाए रखने के लिए देश की प्रतिबद्धता से अवगत कराया।
पीएम मोदी ने ट्वीटर पर शेयर किया वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने पीएम किशिदा के साथ एक वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि “ मेरे दोस्त जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने गोल गप्पों का लुफ्त उठाया।“ बता दें कि दोनों नेताओं ने भारतीय व्यंजनों का लुफ्त उठाते हुए बुद्ध जयंती पार्क में बाल बोधि वृक्ष का दौरा भी किया।
मोदी ने किशिदा को दिया ये तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री किशिदा को बुद्ध की प्रतिमा भी भेंट की, जो चंदन की लकड़ी से बनी थी। बताया जाता है कि यह कलाकृति कर्नाटक की समृद्ध विरासत से जुड़ी है। यह चंदन की लकड़ी पर बनी प्राचीन कला का और सबसे उत्तम शिल्प का एक बहुत अच्छा नमूना है।
दोनों के बीच रिश्तों की मजबूती को लेकर हुई बात
मंत्रालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता बागची ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किशिदा को बाल बोधी वृक्ष उपहार में भी दिया। साथ ही यह बी बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने उनसे रिश्तों को मजबूत करने पर भी बात की है।
Read More- Weather Update: दिल्ली-NCR में आज भी हो सकती है बारिश, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Comments (0)