हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इससे पहले 6 सितंबर को कांग्रेस ने 2 लिस्ट जारी की थीं। बता दें कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं नतीजा 8 अक्टूबर को आएगा।
इन्हें मिला टिकट
कांग्रेस द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट में 9 नामों में थानेसर से अशोक अरोड़ा, गनौर से कुल्दीप शर्मा, उचाना कलां से ब्रिजेंद्र सिंह, तोहाना से परमवीर सिंह, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी,, मेहम से मंजू चौधरी, बादशाहपुर से वर्धन यादव और गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर को टिकट दिया है।
विनेश फोगाट जुलाना से उम्मीदवार
6 सितंबर को पार्टी ने पहली सूची जारी की थी। जिसमें 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इस तरह अपनी दोनों सूचियों में कांग्रेस ने अभी तक कुल 41 उम्मीदवारों को टिकट दी है। इनमें पहलवान विनेश फोगाट के अलावा पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा, सुरेंद्र पंवार, धर्म सिंह छौक्कर, राव दान सिंह और नूंह हिंसा के आरोपी विधायक मामन खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
Comments (0)