तमिलनाडु - मुख्यमंत्री MK स्टासिन और गवर्नर RN रवि के बीच टकराव चल रहा है। इस बीच DMK प्रवक्ता शिवाजी कृष्ममूर्ति ने गवर्नर को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। DMK प्रवक्ता के इस बयान को धमकी के रूप में देखा जा रहा है।
DMK प्रवक्ता ने दी गवर्नर को धमकी
शिवाजी कृष्ममूर्ति ने कहा कि, हम एक आतंकी को तमिलनाडु के गवर्नर को गोली मारने और हत्या करने के लिए भेजेंगे। आपको बता दें कि, उन्होंने यह धमकी एक मीटिंग के दौरान दी है। वहीं अब गवर्नर के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता नारायणन थिरुपति ने शिवाजी कृष्ममूर्ति को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
क्या मुझे उन्हें चप्पल से मारने का अधिकार नहीं है
प्रवक्ता कृष्णमूर्ती ने कहा कि, सीएम बोल रहे है कि, हम गवर्नर को डांटें नहीं। अगर उन्होंने सही से भाषण पढ़ा होता तो मैं उनके चरणों में फूल रखकर हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद करता,लेकिन अगर वो अंबेडकर का नाम लेने से मना करते है तो क्या मुझे उन्हें चप्पल से मारने का अधिकार नहीं है। कृष्णमूर्ती ने आगे कहा कि, अगर आपको उनका नाम लेने से मना करते है तो आप कश्मीर चले जाएं। हम आपको गोली मारने के लिए एक आतंकी भेज देंगे।
कृष्णमूर्ती को गुंडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए
कृष्णमूर्ती के बयान पर बीजेपी बिफर गई है। बीजेपी नेता नारायणन थिरुपति ने कहा कि, पुलिस को जांच करनी होगी की क्या डीएमके का आतंकवादी लिंक है । क्योंकि, कृष्णमूर्ती ने कहा कि, हम गवर्नर को कश्मीर भेजेंगे और आतंकी को उनकी हत्या करने के लिए कश्मीर भेजेंगे। बीजेपी नेता ने कहा कि, ऐसी गंदी बात सीएम के आशीर्वाद से की जा रहा है। कृष्णमूर्ती और आरएस भारती को गुंडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें - Bihar : नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई, 60 से ज्यादा सरकारी डॉक्टर बर्खास्त, जानिए क्या है वजह
Comments (0)