राहुल गांधी के लंदन (Rahul Gandhi In London) में दिए गए बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार घमासान जारी है (Parliament Session)। बीते दिन राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर संसद में अपने लंदन वाले बयान को लेकर जवाब देने का वक्त मांगा था। लेकिन हंगामे के चलते आज भी संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी। बता दें कि आज लोकसभा में राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों ही मौजूद थे।
दोनों सदनों की कार्यवाही 20 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
लोकसभा में लगे राहुल गांधी माफी मांगों के नारे
संसद के दोनों सदनों में चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवें दिन की कार्यवाही भी ठप रही। लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने राहुल गांधी माफी मांगो और राहुल गांधी शेम शेम के नारे लगाना शुरू कर दिए। जिसके जवाब में विपक्षी सांसद भी वेल में आ कर नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर के आसन के सामने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
बता दे कि हंगामे के चलते काफी देर तक लोकसभा की कार्यवाही का ऑडियो बंद भी रहा लेकिन इसके बावजूद भी सदन में हंगामा कम नहीं हुआ सांसद लगातार नारेबाजी करते रहे। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 20 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
राजसभा में सभापति ने खारिज किए स्थगन प्रस्ताव
राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति ने सदन के पूर्व सदस्य कर्णेंदु भट्टाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने नियम 267 के तहत अडानी मुद्दे, हिंडनबर्ग रिपोर्ट और जेपीसी गठित करने में सरकार की विफलता को लेकर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि इन प्रस्तावों को अनुमति नहीं दी जा सकती इन्हें खारिज किया जाता है। लगातार बढ़ रहे हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
JP Nadda ने राहुल गांधी के बयान को बताया शर्मनाक, कहा- कांग्रेस और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी
Comments (0)