कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए कहा है कि अगर वह खत्म हो गए तो देश बच जाएगा।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग किया हो। पहले भी कई ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जब विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।
Sukhjinder Singh Randhawa की आपत्तिजनक टिप्पड़ी
राजस्थान में एक सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, "पहले बीजेपी को मरो, अदानी साथ ही मर जाएगा। मोदी देश बेच रहे हैं।" रंधावा ने आगे कहा कि, हमारी लड़ाई अडानी से नहीं है। अम्बानी अडानी को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। "अगर मोदी खत्म होगा तो हिंदुस्तान बच जाएगा। अगर मोदी रहा तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा, नहीं जानता कि देशभक्ति क्या होती है, अगर अनुशासन अजाएगा तो अदानी को हम एक दिन में हिंदुस्तान से निकल देंगे।'' सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा।
पुलवामा पर उठाया सवाल
बता दें कि रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने पुलवामा हमले को लेकर भी सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में सभी प्रकार के माफियाओं को समाप्त कर दिया। हमने अकाली दल को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। 'मोदी साहब कहते हैं घुस के मारेंगे', पुलवामा कैसे हुआ, क्या यह चुनाव लड़ने के लिए नहीं किया गया था?
India vs Australia: ड्रा हुआ आखिरी टेस्ट, भारत ने 2-1 से सीरीज की अपने नाम
Comments (0)