लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान के बाद देश की विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने Exit Poll के आंकड़े जारी कर दिए। सर्वे में कई जगह NDA को तो कई जगहों पर इंडी गठबंधन को झटका लगा है। इस बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने Exit Poll पर और EVM पर जमकर भड़ास निकाली। अल्वी ने कहा कि, Exit Poll जमीनी हकीकत से विपरीत नजर आ रहे हैं।
जिस हिसाब से Exit Poll आए हैं...
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने अपने बयान में आगे कहा कि, जिस हिसाब से Exit Poll आए हैं, अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो यह देश के लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। ऐसे में तमाम विपक्षी दलों को इस विषय पर सोचना होगा। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, EVM पर कोई भरोसा नहीं है और जब तक बैलेट पेपर से चुनाव नहीं होगा, तब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी। अगर बैलेट पेपर से चुनाव नहीं होते तो विपक्ष को इसका बहिष्कार करना चाहिए।
अगर ईमानदारी से चुनाव होते तो ...
राशिद अल्वी ने कहा कि, इलेक्शन कमीशन पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता और EVM पर भी नहीं। कांग्रेस नेता ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर ईमानदारी से चुनाव होते तो विपक्ष को चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता। एग्जिट पोल, इग्जैक्ट पोल नहीं है। अभी हमें चार जून के नतीजों का इंतजार है, लेकिन मुझे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि, मैं तो पहले से कहता आ रहा हूं कि, EVM के साथ खिलवाड़ किया जाता है। मैंने ऐसा चुनाव नहीं देखा कि, प्रधानमंत्री इस स्तर पर उतर आएं। आपने सारे मुसलमानों को सत्ता के लिए घुसपैठिया बता दिया। ऐसी बातें सुनकर सिर झुक जाता है।
Comments (0)