देश में ईंधन और प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए पराली से ईंधन किया जा रहा है। आने वाले वक्त इसका उपयोग बड़े स्तर पर किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कुछ सालों में पराली से बने ईंधन का उपयोग कमर्शियल हवाई जहाज, फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर में किया जाएगा। दिल्ली में आयोजित 63वें एसीएमए वार्षिक सत्र में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि देश में अब पराली नहीं जलाई जाती। उन्होंने कहा कि पानीपत में इंडियन ऑयल का प्लांट शुरू हो चुका है। यहां पराली से 1 लाख लीटर इथेनॉल बनाई जाती है और 150 टन बायो बिटुमेन बनाते हैं। द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एयरफोर्स का 22 प्रतिशत इथेनॉल फाइटर जेट में डाला जा रहा है।
देश में ईंधन और प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए पराली से ईंधन किया जा रहा है। आने वाले वक्त इसका उपयोग बड़े स्तर पर किया जाएगा।
Comments (0)