पिछले साल 5 जनवरी को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में भारी चूक (PM Security Breach) का मामला सामने आया था। इस मामले में केंद्र से पंजाब सरकार से की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। बता दें कि पंजाब सरकार सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी की रिपोर्ट में आरोपित कई वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय (एमएचए) के माध्यम से पंजाब सरकार को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ से पंजाब सरकार द्वारा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट जमा करने को कहा है।
क्या है मामला?
पंजाब के फिरोजपुर में 5 जनवरी 2022 को प्रदर्शनकारियों द्वारा हुसैनीवाला में सड़क जाम किए जाने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर फंस गया था। पीएम का काफिला तकरीबन 20 मिनट बेहद असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा। जिसके बाद पीएम मोदी को रैली को संबोधित किए बिना ही वापस लौटना पड़ा (PM Security Breach)।
बता दें कि जिस इलाके में पीएम मोदी का काफिला रुका था, वह आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है। पिछले साल सितंबर माह में इसी क्षेत्र में आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया था। उस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। और चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री थे।
Comments (0)