लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें चरण की वोटिंग के बीच आज यानी की शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’की मीटिंग हुई, जिसमें गठबंधन के कई दिग्गज नेता पहुंचे।
इंडी गठबंधन की मीटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठक के निष्कर्ष के बारे में बताया और दावा किया कि, इस लोकसभा चुनाव इंडी गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतने वाला है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडी गठबंधन की बैठक समाप्त होने के बाद गठबंधन के नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाया। मिली जानकारी के अमुसार, गठबंधन के नेताओं की बैठक ये भी फैसला किया गया कि, आज शाम को टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में सभी इंडी गठबंधन के दल हिस्सा लेंगे।
Comments (0)