लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि सीटों के बंटवारे को लेकर उनका प्रस्ताव कांग्रेस ने नहीं माना, इसलिए पश्चिम बंगाल में टीएमसी सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इससे पहले ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में से कांग्रेस को 2 सीट का ऑफर दिया था। जाहिर तौर पर यह बात कांग्रेस को हजम नहीं हुई।
ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने 8 से 14 सीट की मांग टीएमसी के सामने रखी थी। इस पर अब ममता बनर्जी ने अपना रुख साफ कर दिया था। कालीघाट में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि कांग्रेस सीट शेयरिंग में देरी कर रही है। इससे नुकसान हो रहा है।जरूरत पड़ी तो अकेले चुनाव लड़ेंगे- ममता बनर्जी
दीदी ने लगे हाथ यह भी साफ कर दिया था कि जरूरत पड़ने पर टीएमसी अकेले चुनाव भी लड़ने का फैसला कर सकती है। बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं थी और भाजपा ने राज्य में 18 सीटें हासिल की थी।Read More: शीतलहर के चलते इन राज्यों में 27 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
Comments (0)