जालंधर: खालिस्तानी भगोड़े अमृतपाल (Amritpal singh) के समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जालंधर के महतपुर से एसयूवी कार बरामद की गई है। जिसमें से हथियार भी बरामद किए गए है। कार के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी के साथ-साथ उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है।
कार हुई बरामद
जालंधर के महतपुर से एक एसयूवी कार से जिसमें खालिस्तानी अमृतपाल भागा था वो कार बरामद की गई है। जिसमें एक तलवार, 57 जिंदा कारतूस, एक 315 बोर राइफल समेत एक वॉकी-टॉकी भी बरामद किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था क लिए पंजाब में हर जगह पैराम्लेट्री फोर्स और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही जवान फ्लैग मार्च भी निकाल रहे हैं।
AKF वाली जैकेट्स भी हुई बरामद
अमृतपाल (Amritpal singh) के घर की तलाशी लेने पर उसके घर से AKF वाली जैकेट्स भी बरामद की गई हैं। बहरहाल अमृतपाल के परिवार का मानना है कि उसे फंसाया जा रहा है साथ ही वे उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं देना चाहते जो गैरकानूनी माना जा रहा है।
पुलिस ने लोगों से की अपील
इसके साथ ही खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का समर्थन करने वालों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। ताकि देश में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे। इसी के साथ साथ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर डाली जा रहीं झूठी खबरों पर ध्यान न दें। अगर कोई अफवाहें और नफरती भाषण देता है तो उससे अपना ध्यान हटा लें।
Read More- Akhilesh Yadav : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बनाया मिशन 2024 को जीतने का प्लान
Comments (0)