बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं आने वाले 24 घंटे में बिहार की सियासत में काफी फेरबदल होने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आज किसी भी समय बिहार में महागठबंधन के टूटने का ऐलान हो सकता है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच दिल्ली में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में सीनियर नेताओं की बैठक हुई जिसमें बिहार के सियासी हालात पर चर्चा की गई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, नीतीश कुमार के बाहर निकलने से विपक्षी गठबंधन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
Comments (0)