Jammu Kashmir: जम्मू में अब पुलिस और अन्य अधिकारियों की 24 घंटे निगरानी रहेगी। इसके लिए पूरे शहर में 600 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं। राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया है। जम्मू में उग्रवाद और अपराध से निपटने के लिए राज्य सरकार ने यह कार्रवाई की है। जम्मू में लगे 600 से अधिक कैमरों की लाइव स्ट्रीम दिन के 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन देखी जा सकती है। जम्मू नगर निगम के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी शहर पर 24 घंटे नजर रख पाएंगे।
24 घंटे होगी निगरानी (Jammu Kashmir)
जम्मू नगर निगम के कमिश्नर राहुल यादव ने कहा कि जम्मू शहर को महफूज बनाने, यहां की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और आम जनता तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने के मकसद से इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है। उन्होंने दावा किया कि इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस, अन्य एजेंसियों और नगर निगम के अधिकारी तैनात रहते हैं। ऐसा इसलिए किया गया ताकि वो 24 घंटे निगरानी कर सके।
अब शहर की सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत
राहुल यादव के मुताबिक, इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बनने से शहर (Jammu Kashmir) की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की मदद से 24 घंटे शहर पर नजर रखे जाने से अगर कोई भी देश विरोधी काम करता है तो उसकी लाइव फीड भी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में रहेगी। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस कंट्रोल सेंटर से 600 कैमरों की लाइव फीड को पुलिस कंट्रोल रूम में भी देखा जा सकेगा।
माफी मांगने वाले सवाल पर राहुल गांधी ने दिए ये रिएक्शन, हंगामें के बाद 2 बजे तक स्थगित हुई कार्यवाही
Comments (0)