श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने देश के कई हिस्सों में हिंदुओं की घटती जनसंख्या को गंभीर चिंता का विषय बताया। उन्होंने सरकारों से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल सहित देश के कई भागों में हिंदुओं की लगातार घटती जनसंख्या भारत के भविष्य के लिए गंभीर चुनौती बन रही है।
कई क्षेत्रों में हिंदू अब अल्पसंख्यक बन चुके हैं
कृष्णम ने चेतावनी दी कि बिगड़ता हुआ जनसांख्यिकीय संतुलन देश को भविष्य में एक और विभाजन की ओर ले जा सकता है। श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि कई क्षेत्रों में हिंदू अब अल्पसंख्यक बन चुके हैं, जो भारत की एकता और अखंडता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनती जा रही है।
श्री कल्कि धाम आस्था का हिमालय है - कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने श्री कल्कि धाम को आस्था का हिमालय बताया और कहा कि यह वर्षों के संघर्ष और श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का परिणाम है। मासिक सत्संग के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें जयपाल सिंह, सुधीर त्यागी, पंकज गुप्ता, संजीव त्यागी, सुधीर चाहल, जितेंद्र सिंह, मुनिदेव त्यागी और बिजेंद्र त्यागी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments (0)