चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे में कांग्रेस को महज तेलंगाना में ही जीत से संतोष करना पड़ा है, जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी बड़े अंतर से हार गई है। तेलंगाना में कांग्रेस को 119 में से 65 सीटें मिली हैं जबकि BRS को 39, बीजेपी को 8 वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 7 सीटें मिली हैं। जाहिर है कांग्रेस पार्टी को केवल तेलंगाना में सरकार बनाने और जश्न मनाने का मौका मिला है। लिहाजा कांग्रेस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बनाना चाहती है। ऐसे में अनुमान है कि तेलंगाना में सोनिया गांधी के जन्म दिन पर शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे में कांग्रेस को महज तेलंगाना में ही जीत से संतोष करना पड़ा है, जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी बड़े अंतर से हार गई है।
Comments (0)