पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर अनुराग ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, अजातशत्रु, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत और हमारे पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती पर शत्-शत् नमन व 'सुशासन दिवस' के पावन अवसर की कोटिशः बधाई।
सुशासन का आदर्श
अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा कि मूल्यों व आदर्शों पर आधारित उनकी राजनैतिक विरासत, भारत नवनिर्माण व राष्ट्रोत्थान में अटल जी का योगदान, उनका समर्पण और दूरदर्शी नेतृत्व सदैव हमारे लिए प्रेरणादायी रहेगा। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।
Comments (0)