पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी, तो पहले ही दिन से खेल के प्रति सरकार का रुख स्पष्ट था। हम खेल के साथ कोई खेल नहीं होने देंगे।
खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं, इसलिए उनके ट्रेनिंग और जरूरतों को पूरा करना हमारा कर्तव्य है। सरकार का स्पष्ट मानना है कि खेलेगा भारत और बढ़ेगा भारत।
Comments (0)