बंगाल की खाड़ी से पैदा हुए चक्रवात मिचौंग (मिगजॉम) के गंभीर चक्रवाती तूफान बनने के बाद आज इसके आंध्र प्रदेश के तट से टकराने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, मिचौंग आज दोपहर के बाद कभी भी आंध्र प्रदेश के बापटला से टकरा सकता है। इस चक्रवात का असर पहले ही दक्षिण और उत्तर भारत के कई राज्यों में दिखाई दिया है। खासकर तमिलनाडु और पुडुचेरी चक्रवात की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यहां भारी बारिश के बाद अलग-अलग कारणों से आठ लोगों की मौत हुई है, वहीं काफी संपत्ति का भी नुकसान हुआ है।
110 किमी प्रतिघंटे तक पहुंच जाएगी हवाओं की गति
आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश तट पर भीषण चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटों के दौरान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की दिशा में बढ़ता गया और मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे यह कवाली से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 80 किलोमीटर, नेल्लोर के उत्तर-उत्तरपूर्व, बापटला से 80 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और मछलीपट्टनम से 140 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था।
तमिलनाडु में घरों में घुसा पानी
तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति है। आलम यह है कि मंगलवार को कम बारिश के बावजूद कई इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया। इससे जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं।
चक्रवात मिगजॉम से ओडिशा में भारी बारिश
गंभीर रूप अख्तियार कर चुके चक्रवात ‘मिगजॉम’ के प्रभाव से मंगलवार को ओडिशा के दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है। कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान के आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तटों पर पहुंचने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की शाम से ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गंजम और गजपति जिलों में बारिश दर्ज की गई है।
तिरुपति में भारी बारिश से जलभराव
आंध्र प्रदेश: टीटीडी के अध्यक्ष, तिरूपति के विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी और नगर आयुक्त हरिता ने बारिश से प्रभावित जलभराव क्षेत्रों पुलावनी गुंटा और गोलावनी गुंटा क्षेत्र का जायजा लिया।
चेन्नई एयरपोर्ट में उड़ानें शुरू, कई कंपनियों के कामकाज बंद
मिचौंग चक्रवाती तूफान की वजह से चेन्नई में आई भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आईफोन की वेंडन कंपनी फॉक्सकॉन से लेकर पेगाट्रॉन तक के ऑपरेशन प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै में भी कामकाज प्रभावित हुआ है। इस बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की आवाजाही शुरू हो गई है।
90-100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंध्र की तरफ बढ़ा चक्रवात
चक्रवात मिचौंग इस वक्त आंध्र प्रदेश के बापटला से टकराने के लिए तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज दोपहर यह चक्रवात आंध्र से टकरा सकता है। फिलहाल यह चक्रवात 90-100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ आगे बढ़ रहा है। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में इसका असर दिखना शुरू भी हो गया है। बताया गया है कि तट से टकराने के बाद हवाओं की रफ्तार 110 किमी प्रतिघंटे तक जा सकती हैं।
Comments (0)