देश के 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के रुझान सामने आ गए हैं। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर कहीं। EXIT Polls पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि, एग्जिट या ओपिनियन पोल पर क्या बात करना। कांग्रेस के अच्छे दिन आए हैं और आ रहे हैं। इसके लिए किसी पोल की जरूरत नहीं है।
बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बज गई है
संजय राउत ने कहा कि, अगर कांग्रेस जीत रही है, मतलब I.N.D.I.A गठबंधन जीत रही है। उन्होंने कहा कि, 2014 से मोदी-शाह कांग्रेस मुक्त भारत बोल रहे थे। कांग्रेस अगर काटे की टक्कर भी दे रही है तो भी भारतीय जनता पार्टी के लिए खतरे की घंटी बज गई है। संजय ने अपने बयान में आगे कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि सभी 5 राज्यों में कांग्रेस की सरकार आ रही है। इसके लिए मुझे किसी poll के ऊपर विश्वास नहीं है। राहुल, प्रियंका और खड़के की मेहनत रंग ला रही है।
भाजपा ऐसा बार-बार करती है
राउत ने आगे कहा कि, एमपी और राजस्थान में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू है तो उसमें क्या गलत है। अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी तो बीजेपी ED और CBI की टीम को बुर्का पहनाकर अपने एजेंट की तरह भेज देगी। भाजपा ऐसा बार-बार करती है। इसलिए कांग्रेस अपनी तरफ से पहले ही तैयारी कर रही तो क्या बुरा है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री चार-चार दिन एक-एक राज्य में डेरा डालकर बैठे हैं। इसका मतलब है 2024 की दिशा और दशा क्या है, यह स्पष्ट हो रहा है।
Comments (0)