Patna: बिहार में चल रही सियासी अटकलों (Nitish Kumar) के बीच योग गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान से नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी का संकेत दिया है। ऐसे में अब सियासी कयासबाजी और तेज हो सकती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को हरिद्वार में मीडिया से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी इस धारा में शामिल हो रहे हैं। उनका राजनीतिक भविष्य सुरक्षित रहेगा। देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए सभी राष्ट्रवादी नेता और पार्टियां एक साथ खड़े होकर प्रमुखता दे रही हैं। भारतीय संस्कृति और सभ्यता को एक साथ आना चाहिए।
बिहार में चल रही सियासी अटकलों (Nitish Kumar) के बीच योग गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान से नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी का संकेत दिया है।
Comments (0)