गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दो दिवसीय भारत के दौरे पर आ रहें है। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आ रहे मैक्रों जयपुर का भी दौरा करेंगे। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर और जयपुर के दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों रोड शो भी करेंगे। रोड शो में हिस्सा लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा होगी।
पीएम मोदी के साथ रोड में लेंगे हिस्सा
इसके अलावा पीएम मोदी वेस्ट यूपी को 20 हजार करोड़ की सौगात देंगे। इसी के साथ कई विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। गौरतलब है कि पीएम आज बुलंदशहर में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के ईस्टर्न कॉरिडोर के 181 किमी लाइन का शुभारंभ करेंगे। कॉरिडोर का यह हिस्सा बुलंदशहर के न्यू खुर्जा से हरियाणा के न्यू रेवाड़ी स्टेशन के बीच है।Read More: पीएम मोदी यूपी के बुलंदशहर से करेंगे मिशन-2024 का शंखनाद
Comments (0)